May 3, 2024

Similia Similibus Curantur? लोहे को लोहा काटता है।

Similia Similibus Curantur

का देसी भाषा में मतलब है की लोहे को लोहा काटता है। ये होमियोपैथी में बीमार को वो दवाई दी जाती है जो उस बीमारी के लक्षण शरीर में पैदा करने में सक्षम हो। बस फर्क इतना है की दवाई की मात्रा इतनी कम होती है की कोई भी लैब टेस्ट में पकड़ में नहीं आती। एक और बात है दवाई को पीट पीट क उसकी ताकत बधाई जाती है जिसको पोटेंसी बोलते ह। जितनी कम दवाई और ज्यादा पिटाई उतनी ही ज्यादा पोटेंसी।
जिस तरह लोहे को पीट पीट क जितना पैना किया जाता है वो उतना ही गहरी मार कर सकता है, उसी तरह ये हाई पोटेंसी की होमियोपैथी की दवाई भी जितनी जयादा पोटेंसी की होती हैं उतनी ही गहराई में जाके पुराणी से पुराणी बीमारी को शरीर से बहार निकल फेंकती hai.
इन दवाइयोँ की एक और खास बात है की हर दवाई हर बीमारी को ठीक कर सकती है पर हर पेशेंट के लिए अलग दवाई का चुनाव करना पड़ता है उसकी दिमागी हालत को ध्यान में रखते हुए।

One thought on “Similia Similibus Curantur? लोहे को लोहा काटता है।

Comments are closed.